बिना जांच इटली से दिल्ली आया विमान ।


कोरोना से जूझ रहे इटली से एक विमान बिना जांच के बुधवार को दिल्ली पहुंचा। मामले की गंभीरता को देखते हुए IGI के T3 पर इस विमान को अलग-थलग कर सबकी जांच की गई। फिर सभी नागरिकों को हरियाणा में मानेसर के मिलिट्री कैंप में निगरानी में भेजा गया। विमान में भारत के 74, ___ इटली के 6 और अमेरिका के तीन नागरिक हैं।