ज्योतिरादित्य को भाया भगवा, BJP में शामिल

एमपी से मिला राज्यसभा का टिकट, कल भरेंगे पर्चा



 नई दिल्ली/भोपालकांग्रेस छोड़ने के 27 घंटों बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया बुधवार को भाजपा में शामिल हो गए। कांग्रेस छोड़ते ही एमपी के इस 'महाराज' को भाजपा ने राज्यसभा का टिकट भी दिया'कमल' थामते वक्त सिंधिया ने कांग्रेस छोड़ने की तीन अहम वजहें गिनाईंउन्होंने कहा कि कांग्रेस अब पहले जैसी नहीं रही। उसमें जड़ता की स्थिति है। पार्टी वास्तविकता से इनकार करती है। उसमें नए नेतृत्व को मान्यता नहीं मिल रही है। माना जा रहा है कि सिंधिया का निशाना कमलनाथ और दिग्विजय सिंह की ओर था। अपने भाषण में सिंधिया ने कमलनाथ सरकार पर वादाखिलाफी, ट्रांसफर इंडस्ट्री चलाने के आरोप भी लगाए। हालांकि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्य में भाजपा के कद्दावर नेता शिवराज सिंह चौहान का जिक्र तक नहीं कियाहालांकि शिवराज ने ट्वीट कर भाजपा का राज्यसभा कैंडिडेट चुने जाने पर सिंधिया को बधाई दी। सिंधिया गुरुवार को भोपाल पहुंच रहे हैं। वह शुक्रवार को राज्यसभा का पर्चा भर सकते हैं। इस घटनाक्रम से एमपी की कमलनाथ सरकार मुश्किल में हैक्योंकि सिंधिया समेत कांग्रेस 22 विधायक इस्तीफा दे चुके हैं। हालांकि कमलनाथ सरकार की ओर से बागियों के लौटने और सरकार 5 साल चलने का दावा किया जा रहा हैलेकिन कांग्रेस और भाजपा दोनों ही खेमे अपने-अपने विधायकों को बचाने की जुगत में जुट गए हैं। कांग्रेस ने अपने और समर्थक दलों के विधायकों को जयपुर भेजा है।