SBI में मिनिमम बैलेंस नहीं होगा

44 करोड़ से अधिक खाताधारकों को फायदा मिलने की उम्मीद 


 नई दिल्ली स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने खातों में मिनिमम बैलेंस रखने का झंझट खत्म कर दिया है। बैंक ने बचत खातों से एवरेज मंथली बैलेंस की शर्त हटा ली है। मतलब यह कि सेविंग्स अकाउंट में जीरो बैलेंस रहे, तो भी पेनल्टी नहीं देनी पड़ेगीइस फैसले से करीब 44 करोड़ से अधिक खाताधारकों को फायदा मिलने की उम्मीद है। फिलहाल मेट्रो शहरों में रहने वालों को मिनिमम 3000 रुपये, सेमी-अर्बन में 2000 और ग्रामीण इलाकों 1000 रुपये खाते में रखना पड़ता था। ऐसा न होने पर 5 से 15 रुपये पेनल्टी लगती थीबैंक ने SMS पर चार्ज भी हटा लिया है।